जयपुर । राष्ट्रीय ईसाई महासंघ की ईसाई महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक जयपुर में आज संपन्न हुई | बैठक में ईसाई समाज के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी | राष्ट्रीय संयोजक फादर डॉ आनंद मुतुंगल ने समाज के सभी वर्गों से एक प्लेटफोर्म पर आने की अपील के साथ ही सभी राजनीतिक दलों से प्रतिनिधित्व देने की मांग की | उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में ईसाई समुदाय समाज सेवा में काफी काम कर रहा है | विशेष रूप से आदिवासियों के क्षेत्रो ने सराहनीय कार्य किये गये है ऐसे में आज समाज को राजनीतिक रूप से सशक्त होने की आवश्यकता है | बैठक में अपने उद्बोधन में स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के अध्यक्ष राज्यमंत्री मुमताज मसीह ने कहा कि ईसाई समाज प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलता है जिसकी आज देश में सबसे ज्यादा आवश्यकता है | उन्होंने कहा कि यह समाज शिक्षा और मेडिकल क्षेत्र में आपनी सेवाए देता रहा है ऐसे में इस वर्ग के उन्नयन के लिए यह आवश्यक है कि आने वाली पीढ़ी जिसमे युवा और महिलाये विशेष हैं, राजनीति में पंचायत से लेकर संसद तक समाज का प्रतिनिधित्व करें | बैठक में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रभाकर तिर्की ने महासंघ के राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रभाव के मद्देनजर आगामी वर्ष में कार्यक्रम बनाने पर जोर दिया साथ ही ईसाई समाज के सामजिक सरोकारों के तहत देश भर में सरकारों के साथ मिलकर हक दिलाने लिए भी संघर्ष करने का आह्वाहन किया | झारखण्ड से आये विधायक और विधानसभा के मुख्य उपसचेतक भूषण बोड़ा ने कहा कि आज वे ईसाई समुदाय से आते हैं और राजनीति में समाज के युवाओं को आगे लाने में तत्पर भी है इससे समाज में नई क्रांति आएगी और राजनीति में शुचिता बढ़ेगी | गौरतलब है कि झारखण्ड विधानसभा में 9 विधायक राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के सदस्य हैं | महासंघ के महासचिव डॉ क्रिस्टी अब्राहम ने महासंघ की 20 राज्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया |

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.