जयपुर। राजस्थान सरकार की  वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत जयपुर से गंगाधाम यात्रा कर लौटे तीर्थ यात्रियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जताया आभार। गहलोत को बताया कलियुग का श्रवण कुमार। दरअसल राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए देव दर्शन यात्रा शुरु की है। जो पिछले लंबे समय से चल रही है।

जयपुर से कोलकाता हुए गंगासागर पहुंचे तीर्थयात्रियों के आने- जाने घूमने- फिरने , दर्शन करने और सभी खर्च सरकार वहन करती है। देव दर्शन यात्रा से लौटे यात्री लादू लाल बैरवा और उनकी धर्मपत्नी , राधेश्याम गुप्ता उनकी धर्मपत्नी रामगोपाल शर्मा उनकी धर्मपत्नी सहित सभी यात्री मुख्यमंत्री गहलोत का इस योजना के लिए आभार व्यक्त करते नहीं थक रहे ।  परिजन भी देवदर्शन यात्रा से काफी खुश नजर आए। यात्रा से सकुशल लौटने पर परिजनों ने स्वागत किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.