सीकर। सीकर गैंगस्टर राजू ठेहठ को घर के बाहर गोलियों से छलने के करने के दौरान घटना का वीडियो बना रहे युवक और एक अन्य की भी गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार राजू ठेहठ को चार- पांच बदमाश आवाज लगाकर घर से बाहर बुलाते है। जैसे ही राजू घर से दरवाजे पर खड़ा होता है। एक अन्य बदमाश उससे बात करता है इतने में ही तीन- चार लोग एक साथ गेट के पास खड़े होते है और उनमें से दो बदमाश एक साथ फायरिंग करते है। गोली लगने के साथ ही राजू ठेहठ गिर जाता है। बदमाश एक बार भाग खड़े होते है लेकिन एक बार फिर पलटकर आते है और उस पर फिर से गोलियां बरसाते है। जिससे राजू ठेहठ का शरीर ठंडा पड़ जाता है। सबसे खास बात है कि जिस दौरान राजू ठेहठ पर हमला करते है उससे पूर्व एक कचरे का ट्रैक्टर आकर राजू के घर के सामने खड़ा हो जाता है। पुलिस के अनुसार इस पूरे घटनाक्रम में ट्रैक्टर चालक भी इस हत्याकांड में मिला हुआ लगता है। पुलिस लॅारेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों की तलाश कर रही है। घटना ने पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है। पुलिस राजू ठेहठ के हत्यारों की तलाश में जुटी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.