राहुल गांधी की यात्रा में बड़ा खलल

अलवर । खबर अलवर जिले राजगढ़ कस्बे के सुरेर से है जहां भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद डॅा. किरोड़ी लाल मीणा ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए बनाए गए डोम पर समर्थकों सहित कब्जा कर लिया। दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल यात्रियों के लिए राजगढ़ के सुरेर में बनाए गए टैंट और डोम पर डॅा. किरोड़ी लाल मीणा समर्थकों सहित जाकर बैठ गए। वे शराब ठेकेदारों के पेनल्टी माफ करने की मांग कर रहे है। साथ में उन्होंने सीएचए की मांग भी जोड़ दी है। लेकिन मुख्य मांग शराब ठेकेदारों पर वसूली के लिए आबकारी विभाग द्वारा भेजे गए नोटिसों को लेकर है। बाद में कुछ लोग किसानों के कर्ज माफ करने की तख्तियां भी लेकर पहुंचे।

प्रशासन के हाथ पैर फूले

किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों के साथ टैंट पर धऱना देने से प्रशासन के अधिकारियों के हाथ- पैर फूल गए। प्रशासन डॅा. मीणा को मनाने का प्रयास कर रहा है। मीणा का शराब ठेकेदारों की मांगों के संदर्भ में धरना देने से दूसरे लोग भी आश्चर्य चकित है। हालांकि टैंट पर कोई नहीं है। क्योंकि यात्रा अभी दौसा जिले में है। यात्रा कल शुरु होनी है। कल दिन में यात्रा अलवर जिले में प्रवेश करेगी। लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में किरोड़ी लाल मीणा का शराब ठेकेदारों के लिए आन्दोलन करना समझ से परे है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.