जायल । खबर नागौर जिले के जायल से हैं जहां दो भाइयों ने अपनी बहन के मायरा भरने में बेहतर लाख रुपए नगद ,5 किलो चांदी और 41 तोले सोने के आभूषण दे देकर चर्चा में है। दोनों भाइयों ने अपनी बहन के मायरा में लगभग ₹10000000 दिए हैं । जिससे यह शादी और मायरा दोनों चर्चा में है। जायल तहसील का खियाला गांव यहां होने वाली शादियों और मायरे के लिए हमेशा चर्चा में रहता है और भाइयों में अपनी बहनों के मायरा भरने में ज्यादा से ज्यादा स्वर्ण आभूषण और नकदी देने की होड़ रहती है इसीलिए शादी जाकर गीतों में भी यहां के मायरे की चर्चाएं खूब होती है।

राजोद गांव के जाट समाज के दो भाइयों सतीश गोदारा और मुकेश गोदारा ने सोनाली गांव में ब्याही अपनी छोटी बहन संतोष के मायरा भरने में आसपास के कई गांव का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हालांकि दोनों भाई सक्षम है और वह में अपनी बहन के मायरे में जमकर पैसा लगाया। दोनों भाइयों ने अपने भांजे की शादी में अपनी हैसियत से ज्यादा लगाने की कोशिश की, उनका कहना था कि उनका सपना था कि वह अपनी बहन के जब मायरा भरे तो कम से कम ₹10000000 लगाएं और हमने कुछ नहीं किया है बस अपना फर्ज अदा किया है ।बहन, बेटी के जितना लगाएं उतना कम है । सतीश और मुकेश ने तो अपनी बहन के एक करोड़ रूपया लगाकर मायरा भर दिया। लेकिन कई गरीब भाइयों के टेंशन में बढ़ा दी है क्योंकि कई बार देखा देखी में समाज में लोग अपनी जमीन, जायदाद बेचकर भी हद से ज्यादा पैसा लगा देते हैं। जिससे कई बार बर्बादी के हालात हो जाते हैं । फिलहाल तो सोनाली गांव में भरा गया मायरा चर्चा में है और लोग दोनों भाइयों की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। उनका लोगों का कहना है कि दोनों भाइयों ने रिकॉर्ड तोड़ काम कर दिया। ईश्वर उनको और ज्यादा दे जिससे वह बहन बेटी के इसी तरह खर्च करते रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.