जयपुर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देते हुए अब सभी उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है अब किसी उपभोक्ता का भले ही कितने भी यूनिट का बिल आए लेकिन पहले 100 यूनिट तक उसका बिजली का बिल माफ होगा और उसके ऊपर आने वाले बिल का पैसा वसूल किया जाएगा मुख्यमंत्री गहलोत की इस घोषणा से प्रदेश के 75 फ़ीसदी बिजली के उपभोक्ताओं की बिल जमा कराने की समस्या का समाधान हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा किसके साथ ही उपभोक्ताओं पर लगने वाला फुल चार्ज और अन्य दूसरे चार्ज भी उपभोक्ता से नहीं वसूले जाएंगे और उन सब का का भुगतान राज्य सरकार करेगी।

खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.