जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि पत्रकार लोकतंत्र के प्रति सजग प्रहरी है और लोकतांत्रिक व्यवस्था में पक्ष का महत्व तभी है जब विपक्ष का अस्तित्व हो । वे सोमवार को दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में लघु एवं मध्यम समाचार पत्र एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। गहलोत ने कहा कि सरकार ने पत्रकार साहित्यकार और लेखकों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। पत्रकार कल्याण कोष और संवाद की स्थापना से अखबार और पत्रकारों के हितों को सुरक्षित रखा है। हमने हमेशा पत्रकारों के सुझाव का सकारात्मक लिया है। लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष दोनों का महत्व है। बिना विपक्ष के पक्ष का कोई औचित्य नहीं है ।

गहलोत कहा कि हमारी सरकार में अधिक स्वीकृत वरिष्ठ पत्रकारों को ₹15000 प्रति माह पेंशन दे रही है । कोरोना महामारी में दिवंगत हुए 9 पत्रकारों को 50-50 लाख ₹ की आर्थिक सहायता दी गई है ।अलवर, उदयपुर सहित कई स्थानों पर पत्रकार भूखंड भी दिए गए हैं अन्य स्थानों पर भी इस मांग पर गंभीरता से विचार कर रही है सम्मेलन को विधायक रफीक खान ने भी संबोधित किया और पत्रकारों के हितों की रक्षा की मांग की लघु एवं मध्यम समाचार पत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने छोटे अखबारों के पत्रकारों के हितों का हमेशा ध्यान रखा है उन्होंने कहा कि लघु एवं मध्यम समाचार पत्र सीमित संसाधनों के बावजूद सामाजिक सरोकारों का काम करते हैं कार्यक्रम में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विचार व्यास जयपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधारमण शर्मा प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य एलसी भारतीय अविनाश शर्मा कदम मेहता राजकुमार गुप्ता जसविंदर सिंह बल श्याम सुंदर शर्मा अब्दुल सत्तार तिलावत पशुपति कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.