जयपुर।कलावृत्त संस्था ने आज प्रातः रवीन्द्र मंच पर राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के भूतपूर्व प्राचार्य, कलागुरू डॉ. महेन्द्र कुमार शर्मा “सुमहेन्द्र” द्वारा सृजित कर स्थापित की गई प्रतिमा का माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्र गान गाया। उसके उपरांत राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के 5 कला विद्यार्थियों मे दीपांजलि खंडेलवाल, मनीष पॉल, अमरजीत सिंह, अजित सिंह, अभिषेक के साथ सावित्री शर्मा, किरण राजे, रेखा अग्रवाल, संत कुमार, शीला पुरोहित, तृप्ति नीवान, ज्योति जैन आदि 16 चित्रकारों ने उत्साह के साथ ऑन द स्पॉट रवीन्द्र मंच और टैगोर की मूर्ति के साथ सुंदर लैंडस्केप का चित्रण किया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनीष पारीक द्वारा कलाकारों और प्रबुद्ध जनों के साथ रवीन्द्र मंच परिसर में स्थित रवीन्द्रनाथ टैगोर के मूर्तिशिल्प पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि की गई। यह मूर्ति रवीन्द्र मंच परिसर में कलावृत और त्रिमूर्ति संस्थाओं के सौजन्य से 9 जून 1982 को लगवाई गई थी। तथा राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर जी ने इसका विधिवत लोकार्पण किया था।

आयोजन मैं वरिष्ठ चित्रकार समंदर सिंह खांगारोत, रंगकर्मी राजीव आचार्य , संजय व्यास , योगेश माथुर, मनीष शर्मा, संगीतकार श्रीराम शर्मा और प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ चंद्रदीप हाडा के साथ ही हमीर सिंह राठौड़, देवेन्द्र सिंह बैंस, वीरेन्द्र बन्नू, राजकुमार चौहान, पूर्णिमा कौल, पंकज यादव, हरिशंकर बालोटिया, महेश स्वामी उपस्थित रहें।

कार्यक्रम के अंत में कलावृत्त के सचिव देवेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों और कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.