जयपुर। विश्व रक्तदाता दिवस पर एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर द्वारा एसएमएस हॉस्पिटल के ऑडोटोरियम में आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह में लक्ष्मीनारायण मीणा मेमोरियल ट्रस्ट कानडियावाला की अध्यक्ष एवम् पंचायत समिति सदस्य मानोता, सुमन मीणा को रक्तदाता प्रशंसा पत्र से एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल,एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक, विभागाध्यक्ष आदि द्वारा सम्मानित किया गया।

सुमन मीणा ने अवगत कराया कि विगत दो वर्षों से
लक्ष्मीनारायण मीणा मेमोरियल ट्रस्ट कानडियावाला एवम् टीम सुमन मीणा जमवारामगढ़ द्वारा नवम्बर माह में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्र के रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए नवम्बर 2021 में 696 में यूनिट एवम् 2022 में 1136 यूनिट ब्लड संग्रहित कर आवश्यकतानुसार विभिन्न ब्लड बैंकों द्वारा ज़रूरतमन्दों को उपलब्ध कराया गया। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी रक्तदान के प्रति कई ग़लत धारणाये बनी हुई है परन्तु ग्रामीण अंचलों में भी जनजागरुकता व प्रतिवर्ष आयोजित रक्तदान शिविरों से रक्तदान के प्रति रुझान बढ़ा है।अब ग्रामीण अंचल के रक्तदाता रक्तदान कर रहा है, जिसके कारण कई ज़रूरतमंदों को आसानी से रक्त उपलब्ध हो रहा है एवम् लोगो की जान बच रही है।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर युवकों से अपील की गयी कि रक्तदान संबंधी ग़लत धारणाओं से जागरूक होकर अधिकाधिक संख्या में रक्तदान करे तथा इसे आदत बनाते हुए नियमित अंतराल पर विशेष अवसरों पर रक्तदान करके यादगार बनाये।
इस सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आयुक्त जितेंद्र सोनी,एसएमएस कॉलेज प्राचार्य डा, राजीव बगरेटा,एसएमएस हॉस्पिटल अधीक्षक डा.अंचल शर्मा, विभागाध्यक्ष डा. बी. एस. मीणा सहित अनेक चिकित्सक, रक्तदाता, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवम् प्रतिनिधियों सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.