भाजपा के भावी मुख्यमंत्री के दो चेहरे होंग


 सत्य पारीक (वरिष्ठ पत्रकार) जयपुर ।भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में भावी मुख्यमंत्री के एक नहीं बल्कि दो चेहरे मतदाताओं के सामने रख कर आगामी विधानसभा 2023 का चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार की है । ये दो चेहरे है बड़े ही जाने माने व ओल्ड इज गोल्ड कहे जानें वाले राज्य सभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी व डॉ किरोडीलाल मीणा । भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने अपने संघ के पुराने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में उतारने का निर्णय किया है । अब तक जो संसय भाजपा में चल रहा था कि क्या वह बगैर भावी मुख्यमंत्री के चेहरे के विधानसभा चुनाव में उतरेगी ? उसका जवाब ये दो नेता हैं । 
  भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के इस निर्णय के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भावी मुख्यमंत्री घोषित कर उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने की भाजपा की योजना पर पूर्णतया विराम लग गया है । इस निर्णय के बाद राजे को अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में निर्णय लेना होगा कि वे पार्टी में रहें या अलग से अपना अस्तित्व बनाये रखने के लिए नई पार्टी का गठन करें । भाजपा के उक्त निर्णय से दूसरा बड़ा झटका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लगा है जो अब तक यही सोच रहे थे कि उनके सामने भाजपा के मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है जिसका उन्हें चुनाव में लाभ मिलेगा , लेकिन अब एक नहीं दो से गहलोत को मुकाबला करना होगा वो भी अपने से वरिष्ठ नेताओं से ।
(यह वरिष्ठ पत्रकार सत्य पारीक का विश्लेषण है)
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.