जयपुर । जयपुर के गंगापोल इलाके में सरकारी स्कूल में उसे समय हम हंगामा खड़ा हो गया जब स्थानीय विधायक बालमुकुंदाचार्य ने छात्रों से जय सियाराम के नारे लगवाए । दरअसल स्कूल में मुस्लिम छात्र-छात्राओं की संख्या ज्यादा है । जिन्होंने इस तरह की नारेबाजी का विरोध किया। विधायक की इस नारेबाजी के खिलाफ मुस्लिम वर्ग की छात्राएं सड़क पर उतर गई । उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए और छात्रों और परिजनों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। छात्राओं ने गंगापोल सरकारी स्कूल में इस तरह की धार्मिक भावनाएं भड़काने और छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर कमेंट करने का विरोध किया ।छात्राओं ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया ।जिस पर स्कूल प्रशासन और अन्य लोगों ने समझाईस की कोशिश की ,लेकिन छात्राएं मुकदमा दर्ज करने पर अड गई। आपको बता दें कि विधायक बालमुकुंद आचार्य विवादों में रहते हैं और आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.