जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े कल्चरल फेस्ट हेरिटेज फेस्ट का आज शुभारम्भ हुआ जिसमे मे जयपुर के अलग अलग स्कूलों के बच्चों ने पूरे उत्साह और उमंग से भाग लिया हरे कृष्ण मूवमेंट विगत पंद्रह सालों से हर साल हेरिटेज फेस्ट का आयोजन करता आया है और इस बार का फेस्ट बहुत ही ख़ास है क्योंकि इसकी थीम भगवान् श्री राम पर रखी गई है| गौरतलब है की हेरिटेज फेस्ट का आयोजन हरे कृष्ण कल्चरल सेंटर के सुधर्मा हाल में किया जा रहा है जहा पर स्टेज इवेंट में आज रामायण और गीता के श्लोकों के उच्चारण की प्रतियोगिता रखी गई।

इस प्रतियोगिता में एल के जी से लेकर कक्षा कक्षा बारहवी के छात्रों ने भाग लिया। विजेताओं को इनाम में 6,00,000 तक के पुरस्कार मिलेंगे। बच्चों को एक मिनट का समय दिया गया जिसमे उन्होंने आँखें बंद करके भागवद गीता या रामायण के मन्त्रों का उच्चारण किया । फेस्ट के पहले दिन बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए निर्णायक मंडल में दूरदर्शन के असिस्टेंट डायरेक्टर मुरारी गुप्ता, डॉ रानी दाधीच असिस्टेंट प्रोफेसर दर्शन संसथान और सुनील नर्नाव्लिया, डायरेक्टर, क्रेदेन्ट टीवी से उपस्थित थे। निर्णायक मंडल ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए मंदिर के प्रबंधन को ऐसा आयोजन करने के लिए बहुत शुभकामनायें दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.