जोधपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जोधपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह के साथ जोधपुर के कई कार्यक्रमों में भाग लिए। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया ने कहा कि सभी चिकित्सकों को अपने समर्थ और कर्तव्य परायणता के साथ काम कर देश को 2047 तक विकसित बनाने में अपनी भूमिका निभानी होगी। वह जोधपुर के अखिल भारतीय आर्यु विज्ञान संस्थान के चौथे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। उन्होंने चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सक को कमर्शियल प्रोफेशनल नहीं मानकर सेवा का दर्जा दिया जाता है । सभी चिकित्सक मरीज की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानकर अपना कर्तव्य निभाएं। मोदी जी का कहना है कि अगर 140 करोड़ भारतीय एक साथ संकल्प के साथ काम करेंगे तो देश बहुत आगे बढ़ेगा ।

इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान स्वास्थ्य के मामले में दूसरे प्रदेशों से बहुत अग्रणी है । प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत केंद्र सरकार ने 120 करोड रुपए की सहायता प्रदान की है । मुख्यमंत्री ने कहा कि कितने एक दशक के दौरान प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय चिकित्सा क्षेत्र के मांगों में बेहतर स्थिति में आ गया है । देश में मेडिकल कॉलेज की संख्या 300 से बढ़कर 706 हो गई है । एमबीबीएस की सीट 54348 से बढ़कर 109000 से ज्यादा हो गई है। कार्यक्रम को जल शक्ति मंत्री गजेंद् सिंह शेखावत ने भी संबोधित किया। समारोह में राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खीवसर ,राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह एम्स जोधपुर के अध्यक्ष डॉ एस एस अग्रवाल ,कार्यकारी निदेशक और एम्स जोधपुर मगध सहित कई अतिथि मौजूद रहे ।इस अवसर पर 241 करोड़ से अधिक कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया गया ।जिनमें सुपर स्पेशलिटी स्पेशलिटी ब्लॉक का लोकार्पण किया गया। 39 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से 63 नवनिर्मित भवनों के निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण किया गया । झुंझुनू बामन गांव देव जी का थड़ा, बूंदी, सवाई माधोपुर, जयपुर ग्रामीण, नागौर ,दौलतपुरा ,करौली में 7 स्वास्थ्य केदो के भवनों का लोकार्पण किया गया । यूपी जिला चिकित्सालय नसीराबाद सीएससी पांचो बीकानेर में प्रश्न पशुओं चिकित्सा केंटो का लोकार्पण किया गया किया गया। इस तरह से दो मनस्त यूनिट का लोकार्पण किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.