जयपुर। राजधानी जयपुर में अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के अलग-अलग राजनीतिक दलों से जीतकर आने वाले अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति के सभी विधायकों और मंत्रियों का सम्मान करेगी। सम्मान समारोह झालाना डूंगरी स्थित डॉक्टर अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के विशाल सभागार में होगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के महासचिव जीएल वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ,कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, संसदीय सचिव जोगेश्वर गर्ग, हेमंत मीना और मंजू बाघमार को सहित अन्य मंत्रियों विधायकों का सम्मान किया जाएगा।

समिति के महासचिव जी.एल वर्मा और संगठन सचिव महेश धावनिया ने बताया कि राजस्थान से पहली बार अनुसूचित जाति के लोगों को कई पदों पर पहली बार प्रतिनिधित्व मिला है। राज्य में पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने अनुसूचित जाति के डॉ. प्रेम चंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनाया है, जो समाज को गौरवान्वित करता है। वहीं कांग्रेस के द्वारा राजस्थान विधानसभा में पहली बार अनुसूचित जाति के टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। जोगेश्वर गर्ग को विधानसभा में मुख्य सचेतक बनाया गया है। बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ किरोडी लाल मीणा को कृषि मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जनजाति मंत्री मदन दिलावर को शिक्षा मंत्री का दायित्व मिला है ऐसे में इन सभी का सम्मान किया जाएगा ।इस पद पर भी पहली बार अनुसूचित जाति को प्रतिनिधित्व मिला है। डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के पूर्व महासचिव अर्जुन राम मेघवाल को केंद्रीय कानून मंत्री बनाया गया था। यह सब राजस्थान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की एक तिहाई आबादी को विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से दिए गए महत्व को भी प्रदर्शित करता है। इसीलिए डॉक्टर अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आज सभी जीते हुए विधायकों और मंत्रियों का अभिनंदन किया जाएगा और भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.