जयपुर। जेके फाउंडेशन की ओर से विनोद टाटीवाल के जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान शिविर प्रदर्शन समारोह स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और लगभग 243 लोगों ने ब्लड डोनेशन किया 395 लोगों को निशुल्क चश्मा दिए गए 820 लोगों ने निशुल्क चिकित्सा परामर्श लिया और 97 वृद्ध जनों को संस्था की ओर से सांसद रामचरण बोहरा ने शाल और डकार सम्मानित किया।

फाउंडेशन फाउंडेशन की विनोद टाटीवाल ने बताया कि शिविर में सवेरे 8:00 बजे से ही महात्मा ज्योतिबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे स्टेशन के सामने सांगानेर जयपुर में विशाल रक्तदान शिविर का जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा ने किया इस अवसर पर पूर्व पुलिस अधिकारी अनिल गोठवाल हिंडौन सिटी के अतीत पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बेरवा

टोंक नगर परिषद की आयु ममता नगर माधव राजपुरा के प्रधान अभिषेक गोठवाल सुनील गोठवाल सहायक आचार्य एसएमएस रामानंद गुर्जर पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, जयपुर, रामानंद गुर्जर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, राजेश अहुलवालिया भाजपा प्रभारी सांगानेर, भाजपा मण्ड़ल अध्यक्ष ओमप्रकशर्मा, पार्षद गिर्राज शर्मा, संस्था संरक्षक हेमराज टाटीवाल, वी.डी. बैरवा, छोटूराम गुर्जर, भंवर लाल बैरवा, व. उपाध्यक्ष कैलाश चन्द, उपाध्यक्ष विकास कुमार बैरवा, कोशाध्यक्ष रमेश चन्द, सचिव सुमन कुमारी, सुरेन्द्र वर्मा, सुनील नागरवाल, दिलीप सिह, दीपक शर्मा, धन कुमार जैन, अनिल कुमावत, शुभम सैनी, वासुदेव खण्ड़ेलवाल, विजय मीणा, एडवोकेट खेमचन्द शर्मा, एडवोकेट तेजकान्त नागरवाल, पंकज राजवंशी, गोविन्द दसलानियां, पवन परीड़वाल, सचिन गजरावत, कन्हैया लाल, गोपाल चौधरी, कमला देवी, विमला देवी, विमला बैरवा, सन्तोश देवी, सहित हजारो लोग उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं इटर्नल अस्पताल सांगानेर द्वारा दी गई। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा और दिया कुमारी ने किया था भुगतान शिविर के पोस्टर का विमोचन।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.