मालपुरा । खबर राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा से है। जहां बैरवा समाज के तत्वधान में बैरवा समाज छात्रावास विकास समिति मालपुरा की ओर से महर्षि बालीनाथ छात्रावास भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। छात्रावास का लोकार्पण राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा ने किया। डिप्टी सीएम ने इस मौके पर समाज की भामाशाहों को भी सम्मानित किया और उन्हें समाज के विकास का आधार बताया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज को संगठित रहकर, शिक्षित करने की जरूरत है । जब कोई समाज शिक्षित होगा, संगठित होगा और सामूहिक रूप से सबको साथ लेकर चलने की भावना होगी तो जरूर उस समाज का उद्धार होगा। इसके लिए जरूरी है कि हमें अपने संस्कारों का ख्याल रखना होगा । समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना होगा । नशे की प्रवृत्ति से दूर रहना होगा और सामूहिक एकजुटता का परिचय देकर अपनी ताकत भी स्थापित करनी होगी । अपनी ताकत स्थापित करने से तात्पर्य किसी दूसरे को कमजोर साबित करना नहीं है। लेकिन अपने आप को संगठित करना लोकतांत्रिक व्यवस्था में बहुत जरूरी है । क्योंकि जब भी कोई समाज संगठित रहता है तो राजनीतिक दल स्वाभाविक रूप से समाज को तवज्जो देते हैं और उसका फायदा पूरी समाज को मिलता है। गांव में समाज की विकास कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं का सहयोग किया जाना चाहिए । प्रत्येक गांव ढाणी में एकजुटता हो तथा सभी समाजों के साथ मिलजुल कर रहे हैं । उन्होंने समाज में व्याप्त बड़ा इयान बुराई को बंद करने और संगठित रहने का संदेश दिया उपमुख्यमंत्री विकास समिति के नेतृत्व में जिला परिषद सदस्य किशन लाल बैरवा, विमला चौधरी, महावीर बडगुर्जर महबूबीजे नकवी भाजपा एससी मोर्चा के अध्यक्ष रामबाबू रेगर पूर्व सरपंच लक्ष्मी नारायण बेरवा रामलाल साहू गोपाल चौधरी आदि ने भी नागरिक अभिनंदन किया । सभी ने डिप्टी सीएम से मालपुरा को जिला बनाने का गजट नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा । नागरिकों ने मालपुरा को रेल से जोड़ने के लिए सवाई माधोपुर से अजमेर रेल मार्ग को वाया मालपुरा होकर निकल जाने की मांग की।

राजपूत समाज ने किया डिप्टी सीएम बेरवा का सम्मान

मालपुरा में राजपूत तथा तहसील शाखा मालपुरा द्वारा उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद दरबार का स्वागत किया गया। राजपूत छात्रावास के समक्ष आयोजित स्वागत कार्यक्रम में अध्यक्ष धन सिंह राजावत के नेतृत्व में राजपूत समाज की ओर से साफा और माला पहनकर उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा का स्वागत किया गया । महर्षि वलीनाथ छात्रावास के उद्घाटन पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय बैरवा महासभा अध्यक्ष ललित कुमार बैरवा, शाहपुरा विधायक लाला राम बैरवा, शासन सचिव निदेशक संयुक्त भंवर लाल बैरवा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अध्यक्ष आशा महावीर, नामा, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामदेव बैरवा ,प्रधान सकराम चौपड़ा, धन सिंह राजावत गोपाल सिंह गोपाल सिंह भगवान सिंह शिवराज सिंह भवानी सिंह प्रभु सिंह जगमाल सिंह लोकेंद्र प्रताप सिंह राम गोपाल शर्मा सुनील कुमार शर्मा का री अजमेर जाते समय बस स्टैंड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जोरदार अभिनंदन किया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए गांव उठाने की अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने क आपके लिए भाजपा का गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है जिसमें भाजपा के बड़े से लेकर छोटे नेता तक गांव में जाकर रात्रि विश्राम करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.