नई दिल्ली ।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री ,कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रहे कमलनाथ ने आज दिल्ली में एक बयान जारी कर कहा कि वह और उनके बेटे बीजेपी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं । यह केवल अफवाह है। सोमवार को कमलनाथ ने अपने आवास पर गरीबों की बैठक ली । इसके बाद पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि यह कुछ मीडिया की उपज मात्र है। कमलनाथ पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे । वे पार्टी के इतने बड़े पदों पर रहे हैं । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं । तीन बार केंद्र में मंत्री रहे हैं। 9 बार सांसद रहे हैं। इसलिए उनके भाजपा में शामिल होने का सवाल ही नहीं होता। कमलनाथ के करीबिबो ने बताया कि कमलनाथ पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी कमलनाथ से बात की आपको बताने की मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की जोरदार रखो चल रही थी अब प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह मध्य प्रदेश में पार्टी को एकजुट रखें इसके लिए मंगलवार को सुबह भोपाल में विधायकों से बातचीत की जाएगी लोकसभा चुनाव पर भी और भारत छोड़ो यात्रा पर भी चर्चा की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.