जयपुर। पूर्व मंत्री और मौजूदा बागीदौरा से कांग्रेस के विधायक और आदिवासियों के दिग्गज नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय अपनी पत्नी सहित आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए । महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने आज जयपुर पार्टी मुख्यालय पर भाजपा में शामिल हुए। उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ,प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने पार्टी में विधिवत रूप से शामिल किया ।इस दौरान महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी पहले वाली पार्टी नहीं रही है कांग्रेस पार्टी में विचारधारा का कोई महत्व नहीं है कांग्रेस पार्टी अपने रास्ते से भटक गई है ऐसे में अब कांग्रेस में लंबे समय तक टिके रहने का कोई फायदा नहीं था मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी जनता की पार्टी है और जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी देश में शासन कर रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह के फैसले लिए गए हैं हाल ही में जो राम मंदिर का शिलान्यास हुआ है, धारा 370 हटाई है। तमाम बातों को लेकर हमने तय किया कि अब हमें बीजेपी के साथ जाना चाहिए। इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हुआ हूं और आने वाले समय में बीजेपी के लिए काम करूंगा।

मालवीय की हुई घर वापसी

महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने बीजेपी में घर वापसी पर कहा कि वह विद्यार्थी जीवन में ही विश्व हिंदू परिषद से जुड़ गए थे । उसके बाद में उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के टिकट पर बांसवाड़ा कॉलेज सत्संग का चुनाव जीता था ।लंबे समय तक जिला प्रमुख रहे। प्रधान रहे और उसके बाद वह कांग्रेस पार्टी में चले गए और चार बार विधायक भी बने दो बार मंत्री भी बने दो बार सांसद रहे । फिर अपने पुराने घर में वापस आ रहे हैं इसलिए भाजपा उनके लिए नया घर नहीं है उनका पुराना ही घर है । उन्होंने कहा कि आज के समय में भारतीय जनता पार्टी का जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विदेश में मान सम्मान बड़ा है ।उसके बाद मैंने तय कर लिया कि यदि मुझे इलाके का विकास करना है तो भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना चाहिए । क्योंकि विद्यार्थी जीवन से ही मन मस्तिष्क में विद्यार्थी परिषद और संघ के प्रति जो निष्ठा रही है उसका असर है कि वापस एक बार घर में आकर अच्छा लग रहा है। बीजेपी में उन्हें शामिल करने पर उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राजेंद्र सिंह राठौड़, प्रभारी अरुण सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , गृहमंत्री अमित शाह और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया ।उन्होंने कहा कि अब पूरे बगड़ में और पूरे प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने का काम करेंगे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाएंगे।

मालवीय के बीजेपी में के शामिल होने की अवसर पर प्रमोद वशिष्ठ सहित कई नेता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.