नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को केंद्र सरकार और खासतौर पर पीएम मोदी के खिलाफ लगातार बयान बाजी करना महंगा पड़ गया । आज सीबीआई की दर्जनों टीमों ने उनके दिल्ली आवास सहित 30 स्थान पर रेड मारी है ।बताया जा रहा है कि यह रेड कीरू हाइड्रो प्रोजेक्ट मैं 300 करोड़ के घोटाले के आरोपी को लेकर डाली गई है। सीबीआई की टीम की कार्रवाई को लेकर सतपाल मलिक का कहना है कि केंद्र सरकार डराने की कोशिश कर रही है ,लेकिन वह डरेंगे नहीं । इस तरह से वह उनकी आवाज को दबा नहीं सकते। वह किसानों की आवाज को लगातार उठ करेंगे और किसने की लड़ाई उनके साथ खड़े रहेंगे। वहीं सीबीआई की रैड को लेकर कांग्रेस और दूसरी पार्टियों ने भी कहा कि सत्यपाल मलिक लगातार केंद्र सरकार की पोल खोल रहे थे। जिससे भौखलाकर सीबीआई की आड़ लेकर पूर्व राज्यपाल के आवास पर छापेमारी की है जिसका उन्हें खामियां भुगतना पड़ेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.