दौसा। मेहंदीपुर बालाजी के नांदरी गांव में एक गर्भवती महिला से दुष्कर्म और उसके बाद हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर में आगजनी की थी। मौके पर पहुंची पुलिस साथ भी ग्रामीण मार्केट और सरकारी बाहर में तोड़फोड़ की मार्केट की थी

इसके बाद पुलिस ने शक्ति बढ़ाते हुए नांदरी गांव में करीब डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है इनमें से 35 लोगों को नामजद किया गया है । पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा आगजनी, लूटपाट ,जानलेवा हमला, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और राजकारी में बाधा डालने सहित तीन धारा में अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं । आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है ।पुलिस में अब तक 15 लोगों को डिटेन भी कर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है । आपको बता दें कि गांव में एक गर्भवती महिला को चारा काटने के बहाने ले जाकर गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर लाश जंगल में फेंक दी थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । लेकिन उसके बाद गांव के लोगों ने एक बैठक बुलाई और बैठक में एक राय होकर आरोपी के घर पर हमला कर दिया ।हालांकि दौरान घर में कोई नहीं था लेकिन आगजनी में आरोपी का घर जलकर राख हो गया। लोगों ने भाग कर जान बचाई । इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।अब ग्रामीण भी गांव छोड़कर भाग गए हैं गांव में अब महिलाएं और बच्चे ही बचे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.