जयपुर ।मंत्री डॉक्टर छोटेलाल मीणा ने जल जीवन मिशन में घोटाले के मामले को लेकर सीबीआई के मुकदमा दर्ज करने पर कहा कि अब जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार करने वाले बड़े से बड़े नेता और अधिकारियों को सजा मिलेगी ।

प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने जल जीवन मिशन में हर घर नल से जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने इसमें हाथ बंटाने की बजाय 900 करोड़ का घोटाला किया। ईडी-एसीबी के बाद अब सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
मैंने पूर्ववर्ती सरकार से मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की थी, लेकिन अशोक गहलोत ने इसे नहीं माना, क्योंकि उनके संरक्षण में ही घोटाला हुआ। FIR दर्ज करवाने के लिए मैंने अशोक थाने पर धरना भी दिया, जहां से मुझे 22 जून 2023 को जबरन हिरासत में लिया गया।
अब सीबीआई जांच करेगी और जल जीवन मिशन में करोड़ों के घोटाले में लिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी, चाहे वो कितना भी बड़ा रसूखदार क्यों नहीं हो। मोदी जी के हर कंठ की प्यास बुझाने के पवित्र कार्य में घपला कर कांग्रेस ने पाप किया है, जिसकी सजा उसे भुगतनी ही होगी।

डॉ किरोडी लाल मीणा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.