उदयपुर। उदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर इक़बाल सक्का ने अपनी लाजवाब कारीगर से एक बार फिर भारत का नाम रोशन कर दिया । डॉक्टर सक्का ने विश्व की सबसे सस्ती हल्की ₹40 के सोने में मात्र 0.0025 मिली ग्राम सोने के वजन में लेंस की मदद से देखे जाने वाली 11 महीने के अथक प्रयास से 17 इंच लंबी 22 कैरेट सोने की 2500 कुड़ियां जोड़कर विश्व की सबसे सस्ती वह कम वजन की तिरंगी चैन बना दी।

सक्का ने चेन के साथ एक लॉकेट भी बनाकर विश्व की सबसे सस्ती वह कम वजन की चेन का एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। डॉक्टर सक्का ने बताया कि विश्व की सबसे महंगी 1144 करोड रुपए की चेन का वजन 256 किलो सोना है 5.5 किलोमीटर लंबी है। सोने की चेन गिनीज बुक में दर्ज दुबई गोल्ड और ज्वेलरी ग्रुप संगठन द्वारा बनाई गई सबसे महंगी सबसे वजन वाली सोने की चेन है। इसके ठीक विपरीत भारत के डॉक्टर इकबाल ने विश्व की सबसे सस्ती ₹40 के सोने की तिरंगी चैन और सबसे कम वजन सोने में चैन के साथ एक लॉकेट भी बना कर गिनीज बुक को का रिकॉर्ड में दावा पेश किया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.