जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से टाइगर प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। यहां बाघिन ‘रानी’ ने तीन शावकों को जन्म दिया है। 16 नम्बर शेल्टर में बताए जा रहे रानी और तीनों नवजात शावक।
DCF जगदीश गुप्ता, डॉ अरविंद माथुर उद्यान स्टाफ नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में मौजूद है। 2021 में उड़ीसा के नंदनकानन से जयपुर लाई गई थी बाघिन रानी। वहीं ग्वालियर के गांधी जूलॉजिकल पार्क से लाया गया था बाघ शिवाजी।

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में दोनों का बनाया गया था जोड़ा। रानी और बाघ शिवाजी दोनों के क्रॉस से तीन बच्चों का जन्म हुआ है। डॉक्टर अरविंद माथुर ने बताया कि तीनों बच्चे स्वस्थ है और बाघ रानी कभी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है स्वस्थ है और उनको खाने के लिए दिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.