लखनऊ। बस्ती पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग की। जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग की घटना में 3 पुलिसकर्मियों और 3 बदमाशों के गोली लगने से घायल हो गए। वहीं पुलिस ने इस मामले में 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार अन्य फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने बताया कि शातिर लुटेरों का ये गैंग कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पैकवलिया और परसरामपुर थाना क्षेत्र में 80 और 60 हज़ार की लूट कांड में पुलिस को इनकी तलाश थी। मुखबिर की सूचना पर पैकवलिया थाने की पुलिस ने घेरा बंदी की। पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग शरू कर दी । जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश शिव कुमार के पैर में गोली लगी और एक बदमाश रवि सोनकर को पुलिस ने अरेस्ट किया। मुठभेड़ में सिपाही श्याम सिंह यादव घायल हो गए। बाकी 4 बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इनका पीछा किया परसरामपुर थाने को अलर्ट किया गया । परसरामपुर थाने की टीम ने घेरा बंदी की एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ के दौरान बदमाश आदर्श प्रताप सिंह घायल हुए और उस के एक साथी अंकित पांडेय को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान 2 अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए । जिसकी सूचना छावनी पुलिस को दी गई। छावनी पूलिस ने घेराबंदी की और पुलिस और बदमाशों के बीच तीसरी बार मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश संजय पांडे घायल हुए और उसके एक साथी शमशेर अहमद को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया। पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध असलाह व कारतूस बरामद हुआ है। 3 घायल बदमाश और 3 घायल पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मामूली रूप से घायल अन्य बदमाशों को पुलिस अरेस्ट कर थाने ले गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.