अजमेर । दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में हुए झगड़े में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गेगल थाना इलाके में खेत पर जा रहे युवक के साथ कुछ युवकों ने आपसी रंजिश में मारपीट की जिसमें घायल होने पर उसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के फुफा ने हत्या और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक इरणिया सरवाड़ निवासी भैरु पुत्र गोपाल गुर्जर (34) है। मृतक अपने फूफा जगदीश गुर्जर के पास गांव में रहता था। जगदीश ने रिपोर्ट देकर बताया कि जन्माष्टमी पर भैरु ने व्रत किया था और व्रत खोलकर वह खेत पर निकाले गए मूंग की रखवाली के लिए रवाना हुआ। जब करीब एक बजे अपनी जीप से खेत पर जा रहा था तो रास्ते में गोपी, नन्दा व अन्य के लोगों ने उस पर जानलेवा हमलाकर घायल कर दिया। आरोपी उसे मरा समझकर खेत में पटककर भाग गए। युवक को घायल अवस्था में जवाहर लाल नेहरु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक लंबे समय से फूफा के घर ही रहता था। मृतक के फुफा ने ही कुछ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

किशनगढ़ पुलिस कर रही है मामले की जांच

जब परिजन को इसकी जानकारी हुई तो उसे अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व में इनमें वर्चस्व को लेकर लड़ाई झगडे़ होते रहे और मामले दर्ज है। आपसी रंजिश के चलते मारपीट की गई और भैरु की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.