SI की भर्ती परीक्षा से पूर्व धरे गए मुन्ना भाई

जयपुर। राजधानी जयपुर शहर में आज सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी। इस भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह पर पुलिस अपनी कड़ी नजर रखे हुए थी। इसी कड़ी में परीक्षा से पहले ही ईस्ट जिले की रामनगरिया थाना पुलिस एसओजी की टीम और कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एसआई भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के साथ शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में हनुमान सुरेश कुमार हरिमोहन राजेश कुमार बलकेश मीणा आसाराम और पवन कुमार है। सभी सवाई माधोपुर नागौर और सिरोही के रहने वाले हैं ….पुलिस ने आरोपियों के पास से सात मोबाइल दो लग्जरी गाड़ी और ₹100000 की नकदी बरामद की है। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सभी आरोपी बीआईटी कॉलेज के पास मौजूद हैं और सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बंद कर एग्जाम देने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इनपुट को मजबूत बनाया और इस इनपुट के आधार पर सभी आरोपियों को ऐसा ही भर्ती परीक्षा में बैठने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने जब आरोपियों को गिरफ्तार किया तो उनके पास से मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने जब मोबाइल को चेक किया उनके पास दर्जनों अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड फोटो सौदेबाजी की चैटिंग समेत अन्य दस्तावेज पाए गए। इस पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि सभी आरोपी एसआई भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षार्थियों से लाखों रुपए में सौदा कर रहे थे। इसी सौदे के बदले अभ्यार्थी एग्जाम में बैठ रहे थे । फिलहाल पुलिस की टीम सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपियों से इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.