जयपुर।राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को राजभवन में स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के तत्वावधान में जारी रक्तदान जन जागरण पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन और आई एम ए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस एस अग्रवाल, अतिरिक्त निदेशक जनसंपर्क पुलिस हैड क्वार्टर गोविंद पारीक, राजस्थान हॉस्पिटल के वाइस प्रेसीडेन्ट डॉ. सर्वेश अग्रवाल, स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ. के के मिश्रा, निदेशक आनंद अग्रवाल, रक्तदान परिसंघ के सचिव संजय ख्वाड,
समाजसेवी श्याम बिहारी अग्रवाल, पुष्कर उपाध्याय और तनुजा अग्रवाल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ एसएस अग्रवाल ने राज्यपाल महोदय को बताया कि स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक ने विगत 26 वर्षों में 9 लाख से ज्यादा जरूरतमंदों को रक्त की आपूर्ति की है। उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक की ओर से 6000 से ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित कर लगभग 5 लाख से ज्यादा रक्त यूनिट एकत्र किए गए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस, 1 अक्टूबर को रक्तदान जन जागरण यात्राएं एवं अन्य जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.