जयपुर ।रीट पेपर लिक प्रकरण में एसओजी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रवि पागड़ी ,रवि जीनापुर और पृथ्वीराज मीणा है । एसओजी ने तीनों आरोपियों को बत्ती लाल मीणा से हुई पूछताछ के बाद आगरा से गिरफ्तार किया है । एसओजी ने बत्तीलाल मीणा उसके साथी शिवा चकेरी से पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि बत्ती लाल मीणा ने रीट परीक्षा का पेपर रवि पागड़ी ,रवि जीनापुर और पृथ्वीराज मीणा से लिया था । दोनों आरोपी से पूछताछ के बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम में सवाई माधोपुर के कई ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कुछ युवक फरार हो गए लेकिन कुछ दस्तावेज हाथ लगे । कई जानकारी मिली रीट परीक्षा पेपर से जुड़ा हुआ है। बत्ती लाल मीणा ने रीट परीक्षा का पेपर 8 लाख से लेकर 1500000 रुपए में सौदा करना स्वीकार किया है। हालांकि मामले में अब तक एसओजी की टीम 19 आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है । उसके बाद में प्रकरण में अन्य गिरफ्तारी होने की संभावना जताई जा रही है।

बत्ती लाल को केदारनाथ से किया गिरफ्तार

इससे पहले एसओजी की टीम ने बत्ती लाल मीणा को उत्तराखंड में केदारनाथ से गिरफ्तार किया था। बत्ती लाल मीणा नकल करवाने और लिक करवाने का मुख्य आरोपी माना जाता है। नेताओं से अटूट सम्बंद बताए जाते हैं । नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों से संबंध के चलते ही बीती लाल मीणा इसका फायदा उठाकर अपने काले कारनामों का अंजाम दे रहा था । फिलहाल SOG टीम पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हो सकेगा कि पेपर लीक प्रकरण में कौन ,कहां से हुआ और कौन-कौन शामिल है।

साथ ही बात की थी रीट परीक्षा का पेपर बागड़ी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.