छत्तीसगढ़। जशपुर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने करीब 20 लोगों को कुचल दिया। यह सभी लोग दशहरे पर मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे। अपने भक्ति भाव से भजन गाते हुए चल रहे थे । अचानक एक कार बहुत तेज रफ्तार में आती है और श्रद्धालुओं को पीछे से टक्कर मारकर निकल जाती है। कार के नीचे कुचलने से 4 लोगों की मौत हो जाती है, 16 घायल हो जाते हैं । बताया जा रहा है कि कार में गांजा भरा हुआ था और कार चालक पुलिस से बचने के लिए तेज रफ्तार से जा रहा था। मूर्ति विसर्जन की झांकी निकाली जा रही थी और कार चालक ने स्पीड और बढ़ा दी, जिसके चलते कार झांकी में शामिल लोगों पर चढ़ गई जिससे 4 लोगों की मौत हो गई ,और16 अन्य लोग घायल हो गए। बाद में गुस्साई भीड़ ने कार चालक ओर सहयोगी की जमकर पिटाई कर दी और कार में आग लगा दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.