लुधियाना। खबर पंजाब के लुधियाना से है जहां रविवार सुबह गैस लीकेज होने से 11 लोगों की मौत हो गई। यह मौत ग्यासपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक एक इमारत में बने डेयरी बूथ पर सुबह 7:15 बजे हुई। लुधियाना की एसडीएम स्वाति के अनुसार मृतकों में 5 महिलाएं ,4 पुरुष और 2 बच्चे शामिल है । यह सभी लोग बूथ पर सुबह-सुबह दूध लेने पहुंचे थे । लेकिन वही मौत के शिकार हो गए ।बताया जा रहा है कि यह गैस रिसाव के कारण हुई जिसमें 1 दर्जन से ज्यादा लोग बेहोश भी पाए गए। घटना के बाद मेडिकल ,फायर ब्रिगेड, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

बीमार लोगों को अस्पताल ले जाया गया। जहां की विधायक राजेंद्र पाल कौर ने कहा कि इमारत में डेयरी बूथ खुला हुआ था, जो भी सुबह दूध लेने गया और बेहोश हो गया। प्रशासन ने इमारत के आसपास के 2 किलोमीटर के बीच के एरिया को सीज कर दिया गया है। दिलजीत के आसपास के डेयरी भूत के आसपास के घरों और ढाबों पर भी लोग गैस के कारण बेहोश हो गए । प्रशासन ने ड्रोन की मदद से आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया। लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू ने बताया कि घटना वाली इमारत में से सभी को निकाला जा चुका है। एक ही परिवार के 5 लोग सोते हुए मारे गए । इलाके में रहने वाले कपिल नाम के व्यक्ति ने बताया कि उनके परिवार में 5 लोगों की मौत हो गई है जब गैस लीक हुई उस लोग सो रहे थे उसी दौरान गैस के असर से उनकी मौत हो गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.