दो महिला टीचरों को भी किया गिरफ्तार

दुष्कर्मी टीचर को

बचाने अश्लील चैटिंग डिलीट करने और छात्रा को धमकाने का है

झुंझुनू। जिले के सिंघाना थाना इलाके में भैसलाना गांव में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा 7 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में छात्रा को धमकाने, हेड मास्टर केशव यादव की अश्लील चैटिंग डिलीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला टीचरों सुशीला और सुमित्रा को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि महिला टीचरों ने बताया कि स्कूल के बच्चों से उन्होंने जब इस बारे में सुना की प्रिंसिपल सर ने छात्रा को अश्लील मैसेज भेजे हैं, तो वह वह स्कूल की बदनामी से बचाने और प्रिंसिपल को बचाने के लिए पीड़ित छात्रा के घर पहुंची। उन्होंने छात्रा से मोबाइल लेकर प्रिंसिपल से चैटिंग को डिलीट कर दिया और छात्रा को इस बात के लिए धमकाया भी यदि उसने इस बात को किसी को बताया, तो उसकी जिंदगी खराब हो जाएगी। उसकी बदनामी हो जाएगी और उसका स्कूल से नाम काट दिया जाएगा । ऐसा होने से वो कहीं की नहीं रहेगी । डर के चलते छात्रा ने ये बात किसी को नहीं बताई। यदि ये दोनों महिला टीचर उस छात्रा की मदद करती। उसकी शिकायत समय पर पुलिस को कर देती तो 11 साल की मासूम का जीवन बर्बाद होने से बच सकता था। प्रिंसीपल को लगा सब उसके फेवर में है तो इसके कुछ दिन बाद भी आरोपी प्रिंसिपल केशव यादव ने छात्रा को जल्दी बुलाकर स्कूल में ही उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद पीड़ित छात्रा ने अपने साथ हुई घटना के बारे में अपनी मां और बहन को बताया । यही नहीं उसने किताब में छपे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर से चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी केशव यादव, दोनों महिला टीचर्स को गिरफ्तार किया है। स्कूल में 4 महिला टीचर और दो पुरूष टीचर्स कार्यरत है । जिनमें से 2 महिला टीचर स्कूल में नियमित रूप से आ रही थी और 2 महिला टीचर 2 महीने से अनुपस्थित चल रही है। शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.