रुद्रपुर। उत्तराखंड में जल त्रासदी के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर के संजय नगर खेड़ा में मौके का निरीक्षण कर बारिश से हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही धामी ने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील की कि धैर्य बनाकर रखें । साथ ही उन्होंने जिलाअधिकारी से लोगों की हर संभव मदद करें। उन्हें राहत पहुंचाएं । उन्होंने जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के निर्देश दिए। साथ इनके रहने खाने-पीने और सोने की व्यवस्था के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री बरसात से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार की ओर से हर संभव सहयोग के आदेश दिए । आपदा में जिन परिवारों में जनहानि हुई है उनके आश्रितों को प्रति व्यक्ति ₹400000 का मुआवजा देने के निर्देश दिए। मृतको के परिजनों से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि सरकार की तरफ से उनकी हर संभव मदद की जाएगी। यह एक प्राकृतिक आपदा है। संकट की इस घड़ी में सभी के सहयोग से इस आपदा से निपटा जा सकता है। उन्होंने देश में लगे एनडीआरएफ और पुलिस के जवानों का भी हौसला बढ़ाया । इस अवसर पर स्वास्थ्य, शिक्षा और सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत ,विधायक राजकुमार ठुकराल, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,मुख्य विकास अधिकारी आशीष भठिंगाई आदि उपस्थित रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.