लखनऊ। UP-TET पेपर लीक मामले में CM योगी ने आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की बात कही है। अब सॉल्वर गैंग के सदस्यों पर गैंगस्टर के साथ ही NSA भी लगेगा। इतना ही नहीं उनकी प्रापर्टी भी जब्त होगी। बता दें कि STF अभी तक सॉल्वर गैंग के 29 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इसकी जानकारी दी। यूपी में सॉल्वर गैंग और नकल माफिया के लिए कोई अलग से कानून नहीं होने से आराम से बच जाते थे। लेकिन इस बार यूपी सरकार पहली बार सॉल्वर गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है। जल्द ही इसको लेकर कोई नया कानून आने की भी संभावना है। जिससे कोई बेरोजगारों व परीक्षार्थियों के भविष्य से खिलवाड़कर आसानी से बच न सके। देश के 2 से 3 राज्यों ने इस पर सख्त कार्रवाई के लिए अलग से कानून बनाया है। हरियाणा ने इसके लिए कानून बनाया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.