चंडीगढ़ ।खबर पंजाब के लुधियाना से है जहां गुरुवार को अदालत की तीसरी मंजिल पर ब्लास्ट हो गया जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए। यह धमाका पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के लुधियाना पहुंचने के कुछ देर पहले हुआ बताया जा रहा है। धमाका तीसरी मंजिल पर बने बाथरूम में हुआ । सूत्रों के अनुसार एक बॉडी अभी बाथरूम में ही है, आशंका है कि यह बॉडी बम्बसुसाइडर की है । हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया । जांच के लिए चंडीगढ़ से लुधियाना घटना के लिए टीम पहुँच रही है। हादसे के बाद अदालत में अफरा-तफरी मच गई । अदालत में हड़ताल के चलते आज भी अदालत में भीड़ कम होने से ज्यादा बड़ा हादसा नहीं हो सका। लेकिन चुनाव से पहले ब्लास्ट बड़ी साजिश है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही देश में और पंजाब विरोधी ताकते माहौल खराब कर रही है । पहले गुरुद्वारे में बेअदबी के जरिए पंजाब में गड़बड़ी की कोशिश की गई ,इसमें कामयाब नहीं हुए, अब इस तरह की हरकत की जा रही है। लेकिन किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि में किसानों के साथ मीटिंग कर रहा था, इसे जल्दी खत्म करके लुधियाना जा रहा हूं । जानकारी लूंगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.