प्रदेश में 25 हज़ार संक्रमित

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हो गया है। कोरोना के कारण प्रदेश में 2 लोगों की मौत हो गई है ।वहीं से 24 घंटे में प्रदेश में 6095 नए कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की पहचान हुई है। वही जयपुर में सर्वाधिक 2749 कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं । आपको बता दें कि प्रदेश में इस समय 25000 कोरोना के सक्रिय मरीज है और 2 लोगों की मृत्यु हुई हुई है। ऐसे में लोगों को कोरोना आने वाले समय में और ज्यादा घातक सिद्ध हो सकता है । कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन अभी भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे है। सरकार भी लगातार लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं और खुद के कोरोना संक्रमित होने का इंतजार कर रहे हैं। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,उनकी पत्नी सुनीता गहलोत और उनके बेटे वैभव गहलोत भी पॉजिटिव हो चुके हैं । विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में सभी को सावधानी बरतनी होगी ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.