गोवा। भारतीय जनता पार्टी के विधायक और गोवा सरकार में मंत्री माइकल लोबो ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। गोवा चुनावों से पूर्व मंत्री का इस्तीफा देने से पार्टी पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बीजेपी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। आपको बता दे कि गोवा में भी विधानसभा चुनाव होने है। मंत्री ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को इस्तीफा दे दिया। उनका आरोप था कि सरकार और पार्टी अनदेखी का आरोप लगाया। पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के आधार पर ही नई पार्टी ज्वाइन करेंगे या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा की कार्यकर्ताओं की कोई पूछ रहे है, गोवा में बीजेपी अब अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में जब खुद का और कार्यकर्ताओं का अपमान हो तो फिर उस पार्टी में रहने का कोई मतलब नहीं है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.