जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार को इस वर्ष होने वाली भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है । इस वर्ष अप्रैल से दिसंबर तक प्रदेश में करीब 11 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएगी । कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव पुष्कर राज शर्मा ने बताया कि सहायक जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा 24 अप्रैल को प्रस्तावित है । इसके अलावा कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 7 और 9 मई को होगी। ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की मुख्य परीक्षा मई में होगी । जबकि बेसिक कंप्यूटर कोर्स, कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की परीक्षा मई ओर जून में करवाने का फैसला लिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा 4 जून को, कनिष्ठ अभियंता कृषि अभियांत्रिकी भर्ती परीक्षा 18-19 जून को ,पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा जुलाई में ,तहसील राजस्व लेखाकार एवं कनिष्ठ लेखाकार भर्ती परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी । शर्मा ने बताया की वनपाल और वनरक्षक भर्ती परीक्षा अक्टूबर में, सुपरवाइजर और महिला अधिकारिता भर्ती परीक्षा नवंबर में और कनिष्ठ सहायक लिपिक ग्रेड सेकंड भर्ती परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.