फाइल फ़ोटो

धौलपुर। करौली, धौलपुर और डांग इलाके के कुख्यात डकैत जगन गुर्जर के कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो जारी करने और जान से मारने की धमकी देने के बाद पुलिस ने 15000 के इनामी डकैत जगन गुर्जर पर ईनाम की राशि बढ़ाकर ₹50000 कर दी है।। डकैत को पकड़ने के लिए आधा दर्जन से अधिक पुलिस की एक्सपर्ट टीमें धौलपुर, करौली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लगातार दबिश दे रही है। हालांकि आपत्तिजनक पोस्ट का वीडियो वायरल करने के 6 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है और जगन गुर्जर के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है ।एसपी शिवराज सिंह मीणा ने बताया कि कुख्यात डकैत जगन गुर्जर पर दबाव बनाने के साथ जयपुर में ₹15000 की इनामी राशि को बढ़ाकर 50,000 कर दिया है। जगन गुर्जर को पकड़ने के लिए पुलिस की एक्सपर्ट टीम ने धौलपुर के डांग, मुरैना जिले की चंबल के बीहड़ों की खाक छान रही है । लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई कर डकैत का वीडियो वायरल करने के एक आरोपी राम ब्रिज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया की मनिया सीईओ दीपक खंडेलवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल, मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार, बसई डांग के थाना प्रभारी के साथ डीएसटी और क्यूआरटी टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। डकैत ने डेढ़ सौ बीघा जमीन पर कब्जा किया था। जिसे सीईओ बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में अभियान चलाकर मुक्त कर लिया गया है।।इनामी राशि बढाने से पुलिस पर भी दबाव बनेगा और मुखबीर भी जगन पर पैनी नजर रखेंगे । आपको बता दें कि 22 जनवरी 2022 को डकैत जगन गुर्जर ने सत्ता पक्ष के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो जारी कर जान से मारने की धमकी दी थी । दो-दो हाथ करने की बात कही थी । सत्ताधारी दल के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने भी उन्हें सामने आकर मुकाबला करने की बात कही थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.