नई दिल्ली। मीडिया में कुछ दिनों से सचिन पायलट के सीएम बनने और राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बदले जाने की चर्चा के बीच यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का बड़ा बयान आया है । धारीवाल ने कहा है कि वर्ष 2023 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ पार्टी आलाकमान का आशीर्वाद है । राजस्थान में अधिकांश विधायक और जनता भी गहलोत के साथ है। एक सवाल के जवाब में शांति धारीवाल ने कहा कि पंजाब के हालात अलग है। वहां विधायक मुख्यमंत्री के साथ नहीं थे। राजस्थान में हालात अलग है। यहां पर अधिकांश विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं। मुख्यमंत्री के तौर पर वे गहलोत को ही बने हुए देखना चाहते हैं और आगे भी यह गहलोत के साथ ही खड़े रहेंगे। ऐसी स्थिति में पंजाब से राजस्थान की तुलना करना ठीक नहीं है ।

जिंदा रहने के लिए देते है पायलट बयान

एक अन्य सवाल के जवाब में धारीवाल बोले सचिन पायलट जिंदा रहने के लिए मीडिया में खबरें छपवाते रहते हैं। धारीवाल के बयान पर कांग्रेस पार्टी की ठंडी पड़ी सियासत में उबाल आ सकता है । क्योंकि कुछ दिनों पूर्व ही सचिन पायलट ने दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेताओं से मुलाकात की थी। उसके बाद से लगातार मीडिया में गहलोत को हटाने की चर्चा जोरों पर थी। । राजस्थान में बदलाव हो सकता है लेकिन इसी बीच शांति धारीवाल का यह बयान राजस्थान की सियासत में जरूर गर्मी लाएगा , जिससे सियासत का पारा और बढ़ सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.