जयपुर। भारतीय सेना के जवान प्रदीप को सैन्य सूचनाएं लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी राजस्थान में की जाने वाली जासूसी गतिविधियों की सतत निगरानी रखती है। उसी दौरान जोधपुर रेजिमेंट में पदस्थ प्रदीप कुमार सोशल मीडिया के माध्यम से पीआईओ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से निरंतर में नजर आया। इस पर सीआईडी जयपुर ने निगरानी रखना शुरू कर दिया । निगरानी के दौरान जानकारी में आया कि प्रदीप कुमार एक महिला एजेंट से सोशल मीडिया के माध्यम से चैटिंग करता है और सामरिक महत्व की ताजा खबर, फोटो, नक्शे आदी भेज रहा है। आरोपी प्रदीप कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो प्रदीप ने बताया कि वह है कृष्णा नगर, गली नंबर 10, जनपद, रुड़की ,उत्तराखंड का रहने वाला है। 3 साल तक भारतीय सेना ट्रेनिंग के पश्चात जोधपुर में कार्यरत हैं।

प्रदीप ने बताया कि तीन 6-7 महीने पहले आरोपी महिला का कॉल आया था। उसके आधार पर दोनों व्हाट्सएप पर चैटिंग, वॉइस कॉल , वीडियो कॉलिंग से आपस में बात करने लगे। महिला ने छद्म नाम से अपने आपको ग्वालियर मध्य प्रदेश की रहने वाली बताया और वर्तमान में बेंगलुरु में एनएसएस में पद स्थापित बताया । महिला ने आरोपी से दिल्ली आकर मिलने और शादी करने का झांसा देकर आर्मी से संबंधित गोपनीय दस्तावेज, फोटोग्राफ्स मंगवा लिए। इस पर आरोपी ने अपने कार्यालय से संबंधित फोटो खींचकर व्हाट्सएप पर भेजता रहा। जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस आरोपी से पूछाताछ में जुटी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.