जयपुर। इंदौर की श्रद्धा गोमे पुत्री रमेश गोमे ( बैरवा) का आईएएस में चयन हुआ है। उन्हें सामान्य वर्ग में 60 वीं रेंक मिली है। वहीं उन्होंने एससी वर्ग में दूसरे स्थान पर वरीयता सूची में नाम दर्ज कराया है। श्रद्धा एससी महिला वर्ग में पहले स्थान पर रही है। श्रद्धा की इस सफलता पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी। चौहान ने श्रद्धा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्रद्धा का आईएएस में चयन होने पर देशभर से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

वहीं राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की बामनवास गांव के रहने वाले अंशुल नागर (बैरवा)ने आईएएस सूची में 537 वीं रेंक हासिल की है। इन्हें सीधे आईएएस में तो जगह नहीं मिलेगी, लेकिन अलाइड सेवा में जाने का अवसर मिलेगा। अंशुल के पिता बत्तीलाल बैरवा निवाई में वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ है। वर्तमान में जयपुर ही रहते हैं। अंशुल नागर के आईएएस में चयन होने पर राजस्थान के लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी। आइए सेवा में पहली बार बैरवा समाज की प्रतिभाओं को अवसर मिलने पर समाज के सभी लोगों ने श्रद्धा गोमे और अंशुल नागर को और उनके परिजनों को बधाई ओर शुभकामनाएं दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.