नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा होना और नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई को शपथ लेनी है। इसलिए निर्वाचऩ आयोग ने राष्ट्रपति चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि राष्ट्रपति चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग 15 जून को अधिसूचना जारी करेगा। राष्ट्रपति पद के लिए 29 जून तक नामांकन भरे जाएंगे, 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतदान होगा और 21 जुलाई को मतगणना होगी। वहीं 24 जुलाई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

राष्ट्रपति के लिए 4809 मतदाता करेंगे मतदान

राष्ट्रपति चुनावों के लिए लोकसभा, राज्यसभा,विधानसभा सदस्य मतदान करेंगे। संसद संसद में और विधायक विधानसभाओं में मतदान करेंगे,लेकिन मनोनीत सदस्य मतदान नहीं कर सकेंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग के मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने पर देश को 16 वां राष्ट्रपति मिलेगा। चुनाव आयोग ने कोरोना प्रोटोकाल की पालना करनी होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.