मुंबई। शिवसेना विधायकों की बगावत के बाद मुंबई में शिव सेना कार्यकर्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है। नाराज कार्यकर्ताओं ने बागी विधायकों और उनके समर्थकों के घरों पर जमकर तोड़- फोड़ की। कार्यकर्ताओं ने एकनाथ शिेदे के होर्डिग्स और पोस्टर फाड़ दिए। वहीं विधायक ताना जी सावंत के घर में भी तोड़फोड़ की।

बाला साहब ठाकरे के नाम से नया गुट बनाने के ऐलान से भड़के

बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के साथ गए विधायकों ने बाला साहब ठाकरे के नाम से नया गुट बनाने का ऐलान किया है। इसके बाद मुंबई में नाराज शिव सेनिकों ने बागी विधायकों को गद्दार बताते हुए प्रदर्शन किया। इस गुट में 38 विधायक बताए जा रहे है। जबकि महाराष्ट्र में सरकार गिराने के लिए मात्र 37 विधायकों की जरुरत है।

संजय राऊत का बयान

संजय राऊत का बड़ा बयान आया है। राऊत बोले शिवसेना आग है आग से मत खेलो। हम चूप है इसका मतलब नामर्द नहीं है। शिवसैनिक भड़के तो सब कुछ जल जाएगा। जनता में आक्रोश है और गुवाहाटी में बैठे लोगों को यह नहीं दिख रहा है।

एकनाथ शिंदे बोले

विधायकों की सुरक्षा हटा दी गई है। यदि नाराज गुट के विधायकों या उनके परिवार को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी उद्दव ठाकरे, शरद पवार, संजय राऊत और आदित्य ठाकरे जिम्मेदार होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.