जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 20 जिलों में 28 नई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई केंद्रों को मंजूरी दी है । इसके साथ ही 641 नवीन पदों की स्वीकृति भी प्रदान की है। मुख्यमंत्री गहलोत के निर्णय से मंडोर जोधपुर, आगोलाई जोधपुर, भीम -राजसमंद, खमनोर -राजसमंद, भणियाणा -जैसलमेर, फतेहगढ़- जैसलमेर, करेड़ा- भीलवाड़ा, हमीरगढ़- भीलवाड़ा, कठूमर- अलवर, नदबई -भरतपुर, उज्जैन -भरतपुर, वैर- भरतपुर, कानोड़- वल्लभनगर- उदयपुर. सराडा- उदयपुर, सरदारशहर -चुरु ,सादुलशहर- श्रीगंगानगर,, मंडावा -झुंझुनू ,भादरा -हनुमानगढ़, अराई- अजमेर, बगरू -जयपुर, हिंडोली -बूंदी ,निवाई- टोंक, टोडाभीम- करौली, सावा -चित्तौड़गढ़, परबतसर -नागौर, समदड़ी -बाड़मेर, एवं बोली बामनवास -सवाई माधोपुर में स्थित विभिन्न कार्मिकों की नियुक्ति हो सकेगी । इन संस्थानों में लगभग 8 व्यवसाय ट्रेड एवं 100 यूनिट स्थापित होगी। राजकीय आईटीआई प्रशिक्षण कॅालेजों में एक- एक अधीक्षक ,समूह अनुदेशक ,व्यवसाय अनुदेशन, इंजीनियर, ड्रॉइंग ,विज्ञान अनुदेशक, कंप्यूटर अनुदेशक, अनुदेशक प्रथम एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित विभिन्न पद स्वीकृत किए गए हैं । इसके साथ ही मुख्यमंत्री की इस घोषणा से इन क्षेत्रों के युवाओं को ट्रेनिंग के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और प्रशिक्षित युवाओं को स्थानीय कंपनियों में और सरकार में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.