नीमराणा। (सुनील कुमार )नीमराणा में हरियाणा के हांसी में 3 लोगों की हत्या कर फरार हुए बदमाशों का पीछा करते हुए हरियाणा पुलिस में नीमराणा में बदमाशों से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को भी गोली लगी है। जबकि हरियाणा पुलिस के चार बदमाश हत्थे चढ़ गए। वहीं एक बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस एसपी शांतनु कुमार सिंह और थानाधकारी प्रेम प्रकाश पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और हरियाणा पुलिस की बदमाशों को पकड़ने में मदद की। हरियाणा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को हांसी में बदमाश 3 लोगों की हत्या कर फरार हो गए थे। जिस पर हरियाणा की सीआई पुलिस को बदमाशों की लोकेशन राजस्थान के नीमराणा में पता चली।उनका पीछा करते हुए नीमराणा पहुंची बदमाशों को पुलिस के आने की भनक लग गई। उन्होंने भागने का प्रयास किया जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। बदले में पुलिस ने भी फायरिंग की। फायरिंग में एक बदमाश के गोली लगने से घायल हो गया। चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया, एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस को अंदेशा है कि यह गैंग नीमराणा में भी किसी की हत्या करने आई थी या फिर उनकी क्या प्लानिंग थी। पुलिस पूछताछ के बाद स्पष्ट हो सकेगा। सबसे खास बात यह है कि हरियाणा में 3 लोगों की हत्या करने के बाद आरोपी नीमराणा में फरारी काट रहे थे। आखिरकार किसने शरण दी है क्या उसे इस बात की जानकारी थी, इस मुद्दे पर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है । हालांकि पुलिस फायरिंग में घायल युवक नीमराणा का ही बताया जा रहा है और उसके परिजनों का कहना है कि यह लोग रात में ही यहां पर आए थे। रिश्तेदार होने के कारण घर में ठहरे हुए थे। हमें जानकारी नहीं है कि यह क्या अपराध करके आए हैं। नीमराना के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि राजस्थान पुलिस अपने स्तर पर इस मामले की जांच करेगी और जो भी इसमें दोषी होंगे उन तक कार्रवाई करेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.