हर 30 मिनट में बीएलओ वाट्सग्रुप पर वायरो की संख्या करेगा अपडेट

जयपुर। निर्वाचन विभाग मतदान प्रतिशत बढ़ाने और सुगम मतदान के लिए कई प्रयास कर रहा है। 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान में मतदाताओं को बूथ पर लाइन में खड़े लोगों की रियल टाइम जानकारी उपलब्ध कराने के बाद ’वोट क्यू ट्रेकर’ मोबाइल एप के जरिए दूसरे चरण के 5 लोकसभा क्षेत्रों के मतदाता भी बूथ पर लाइन में खडे लोगों की संख्या देख सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन प्रवीण गुप्ता ने बताया कि यह सुविधा दूसरे चरण के 5 लोकसभा क्षेत्रों के 14 विधानसभा क्षेत्रों में रहेगी। प्रथम चरण में 7 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ये सुविधा दी गयी थी। इससे इन क्षेत्रों के करीब 60 लाख 45 हजार मतदाताओं को लाभ मिला था।

इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विधानसभा क्षेत्रों में मिलेगी सुविधा
अजमेर: अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, किशनगढ़
कोटा: कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, लाडपुरा
जोधपुर: सरदारपुरा, जोधपुर, सूरसागर
उदयपुर: उदयपुर, उदयपुर ग्रामीण
सिरोही: सिरोही, पिंडवाड़ा आबू, रेवदर

गुप्ता ने बताया कि इस मोबाइल एप के माध्यम से मतदाता घर बैठे ही देख सकेंगे कि मतदान केंद्र पर लाइन में इस समय कितने लोग खड़े हैं। इससे मतदाताओं को लाइन में ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मतदाताओं को रियल टाइम जानकारी देने के लिए लाइन में खड़े लोगों की संख्या के बारे में लगातार अपडेट किया जाएगा।

हर 30 मिनट में बीएलओ वाट्सएप ग्रुप पर प्रतीक्षारत वोटरों की संख्या अपडेट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी बताया कि बीएलओ मतदाताओं के वाट्सएप ग्रुप में हर 30 मिनट में बूथ पर प्रतीक्षारत मतदाताओं की संख्या अंकित करेगा, साथ ही अपने कंट्रोल रूम के वाट्सएप ग्रुप पर भी ये सूचना साझा करेगा जिसे क्यू मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर पर प्रत्येक 30 मिनट पर अपडेट किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.