जयपुर । सांगानेर से भाजपा विधायक और पूर्व महापौर अशोक लाहोटी ने जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त रवि जैन से मुलाकात कर पृथ्वीराज नगर इलाके के वार्ड संख्या 68, 69, 71 और 74 की 286 कॉलोनियों के नियमन के नाम पर 15 सो करोड़ रुपए की वसूली करने के बावजूद पानी, बिजली, सीवरेज सड़क जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाने का आरोप लगाया है। जेडीए पिछले 3 वर्षों से टेंडर करने के लिए बातें कर रहा है । वर्क आर्डर नहीं दिया है ,केवल फाइल बना कर फाइलें इधर-उधर कर रहे हैं। कई बार विधानसभा में मुद्दा उठा चुके हैं। ज्ञापन दे चुके हैं, पर आज तक विकास कार्य नहीं हुए हैं । लाहोटी ने बताया कि जेडीए ने करोड़ों रुपए वसूल लिया। लेकिन इलाके में लाइटें, सीवरेज ,तारों को भूमिगत करने की समस्या ऐसी की ऐसी बनी हुई है । वार्ड संख्या 66, 67, कनक विहार, कमला नेहरू नगर क्षेत्र में 20 कॉलोनियों में बरसाती पानी की निकासी नहीं होने से रास्तों में घुटनों तक पानी भरा होने से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है । कई कॉलोनियों का फाइलें जमा होने के बावजूद नियम मन नहीं हो रहा है नियमन नहीं हुआ उनकी फाइलें जमा है लेकिन उनके शिविर नहीं लगाए जा रहे हैं लाहोटी ने जेडीसी को 7 दिन में समस्या का समाधान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.