जयपुर । राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के द्वारा प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में चल रही मुहिम के तहत जयपुर पिंक सिटी प्रेस क्लब में आज शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय वशिष्ठ कुमार शर्मा जी की स्मृति में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में लघु समाचा र पत्रो की चुनोतियाँ* विषय पर परिचर्चा का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला , बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री डॉ. चंद्रभान , राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव , मुख्य वक्ता महानगर टाइम्स के संपादक वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा , मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी , वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा , विनोद भारद्वाज , राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक अरुण शर्मा , सेवानिवृत्त आईएएस मनोज शर्मा , अतिरिक्त निदेशक पिंक सिटी प्रेस क्लब के तीन बार अध्यक्ष रहे फोरम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधारमण शर्मा , पूर्व अध्यक्ष नीरज मेहरा , पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़, एल.एल.शर्मा, किशोर शर्मा सहित वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और साहित्यकार मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति जोशी ने किया। स्वर्गीय वशिष्ठ कुमार की पुत्र पूर्व आईएएस मनोज कुमार शर्मा और अरुण जोशी ने उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष इस तरह की संगोष्ठी का आयोजन करने और एक संपादक को ₹31000 का पुरस्कार देने की घोषणा भी की है इस मौके पर एचडी प्रेस क्लब के सदस्यों के अलावा अजमेर, भीलवाड़ा ,चित्तौड़गढ़ सहित प्रदेश के पत्रकार मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.