केरल । कांग्रेस पार्टी द्वारा देशभर में निकाली जा रही भारत जोड़ों पदयात्रा में राहुल गांधी के साथ अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी जुड़ गए हैं ।आपको बता दें कि राहुल गांधी अब तक 100 किलोमीटर की यात्रा तय कर चुके हैं। देश भर में 3500 किलोमीटर पदयात्रा कर भारत जोड़ो का संदेश दे रहे हैं। राहुल गांधी का आरोप है कि देश में जिस तरह से सांप्रदायिक तनाव, जातिगत भेदभाव और असमानता बढ़ गई है , भारत जोड़ो पदयात्रा देशवासियों को फिर से एकजुट करने में अपनी भूमिका निभाएगी । राहुल गांधी के साथ देश पर के करीब 130 लोगों की टीम चलती है ,जो लगातार बदलती जा रही है। राहुल गांधी की पदयात्रा जिस इलाके में जा रही हैं, वहां लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। इससे कांग्रेस पार्टी और खुद राहुल गांधी का आत्मविश्वास बढ़ता जा रहा है। अब सचिन पायलट भी उनके साथ दो-चार दिन यात्रा में रहेंगे । फिर दूसरे नेता चले जाएंगे। अभी तक उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल ,दिग्विजय सिंह, कन्हैया कुमार ,रणदीप सुरजेवाला जैसे कई नेता यात्रा में भागीदारी निभा चुके हैं । आने वाले समय में और भी नेता जिन्हें पहले से ही सूचीबद्ध किया गया है, यह उनके साथ शामिल होंगे। इसके साथ ही स्थानीय कार्यकर्ताओं से संवाद करना और उन्हें पार्टी से जोड़ना भी इस यात्रा का मकसद है1

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.