सुमेरपुर। अरविंद जोशी- जवाई बांध से सिंदूरु बांध में पानी छोड़ने का स्थानीय किसानों ने विरोध किया है । जवाई नदी किनारे बसे पाली, सिरोही और जालौर जिले के किसानों ने इस पर नाराजगी जताई है। किसानों ने आहोर के पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त एवं जवाई जल वितरण कमेटी के अध्यक्ष के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर पानी जवाई नदी में छोड़ने की मांग की है।

किसानों ने बताया कि जवाई नदी के किनारे सिरोही, पाली, जालौर जिले के कई गांव बसे हुए हैं। पिछले कई सालों से जवाई नदी में पानी का बहाव नहीं होने के कारण किनारों पर बसे कुंओं का जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। पेयजल का संकट भी लगातार बढ़ता जा रहा है । जवाई बांध निर्माण के बाद बांध के गेटों का गेज दो बार बढ़ाया गया था । साथ ही बांध के पानी का उपयोग सिंचाई के अलावा पेयजल के लिए लगातार आरक्षित किया जा रहा है। बांध का पानी पाली ,सिरोही के अलावा जोधपुर जिले के गांव में भी पेयजल के लिए पहुंचाया जा रहा है। जबकि आस- पास के गांव बूंद- बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं । इस समय जल संसाधन विभाग की ओर से बांध का पानी सिंदरु बांध में पहुंचाया जा रहा है। जबकि सिंदरु बांध में लीकेज होने के कारण पानी बर्बाद हो रहा है। ऐसे में प्रशासन जवाई बांध से पानी की निकासी नहीं करें, अगर फिर भी पानी छोड़ा गया तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। पूर्व विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित, आहोर सुरेश कुमार, नागोरी के करण सिंह मेड़तिया, महावीर सिंह राजपुरोहित, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद राठौड़, उपसरपंच कुमार त्रिवेदी लाल माली, संतोष सिंह राजपुरोहित, श्रवण सिंह देवड़ा, सवाई सिंह, कपूर सिंह राजपुरोहित, महेंद्र कुमावत सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.